“कट्टा लहराओ, फेमस हो जाओ” ट्रेंड पर पुलिस का प्रहार, 24 घंटे में युवक गिरफ्तार
कटिहार : ‘कट्टा लहराओ फेमस हो जाओ’.. कटिहार में यह ट्रेंड पीछे कुछ दिनों से जोड़ों पर है, नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गोढ़ी टोला से जुड़े एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महज 24 घंटा के अंदर वीडियो में दिख रहे तीन लोगों पर मामला दर्ज करते हुए फायरिंग करते दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान किशन उर्फ बिट्टू के रूप में हुआ है। युवक के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
वीडियो वायरल पर एक्शन में पुलिस
एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि जब भी इस तरीके का वीडियो वायरल होता है पुलिस इसे लेकर हमेशा एक्टिव रहती है। फिलहाल नगर थाना के इस मामले में फायरिंग करते दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि साथ में दिख रहे दो युवक का भी पहचान हो गयी है, उन लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़े : कांग्रेस की बैठक में हंगामा , बिहार प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights


