नवादा: बिहार में इन दिनों शराबबंदी कानून के बावजूद तस्करी और अवैध कारोबार का सिलसिला लगातार जारी है। शराबबंदी को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी जिस पुलिस को दी गई है अक्सर वह पुलिस इस मामले में विवादों में नजर आती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है नवादा के रजौली से जहां जिला बाल संरक्षण इकाई में चाइल्ड केयर सुपरवाइजर ने स्थानीय पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है।
मामले में चाइल्ड केयर सुपरवाइजर दीपक कुमार ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी से जब वापस घर आये तो उन्होंने देखा कि उनके घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर करीब 10 की संख्या में पुलिसकर्मी शराब को लेकर छापेमारी कर रहे थे। इसी दौरान एएसआई संजय कुमार समेत अन्य पुलिस बल मेरे पास आये और पूछताछ करने लगे। मैंने उन्हें बताया कि मैं जिला बाल संरक्षण इकाई में चाइल्ड केयर सुपरवाइजर हूं और प्रतिदिन ड्यूटी करता हूं। शराब किसका है नहीं है मुझे मालूम नहीं। इसके बाद वे भड़क उठे और अपने सहकर्मियों के साथ मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें – चाहे जितनी कोशिश कर लें बिहार में दुबारा नहीं आएगा…, पूर्णिया में…
उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी मुझे अच्छे से जानते भी हैं क्योंकि हमलोग कुछ दिन साथ में ड्यूटी भी कर चुके हैं बावजूद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। मारपीट में जख्मी होने की वजह से उन्हें परिवार के लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। मामले में पीड़ित ने एसडीपीओ से शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट