पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बगीचा से करीब एक हजार लीटर नकली पेट्रोल जब्त किया है। हालांकि इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे। मामला पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बरवाकला गांव की है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ड्रम से एक हजार लीटर नकली पेट्रोल बरामद किया। पुलिस ने 5 खाली ड्रम भी बरामद किया है।
मामले में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घोड़ासहन के आसपास के इलाकों में नकली पेट्रोल का भण्डारण किया गया है और उसका सप्लाई किया जाता है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली पेट्रोल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कारोबारी भागने में सफल रहे लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- गया के ISKCON Temple में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूरी, आज रात….
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Fake Petrol Fake Petrol
Fake Petrol