Tractor चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के तीन ट्रैक्टर भी जब्त किया है। गिरफ्तार ट्रैक्टर चोर संजीव कुमार उर्फ़ संजू, राहुल कुमार, मंजीत कुमार साह, सूरज कुमार साहनी और अंशु कुमार उर्फ़ तूफान हैं जिन्हे पुलिस ने बैकुंठपुर थाना के सोनवलिया से गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 2 ने बताया कि बीते शनिवार को बैकुंठपुर थाना के सोनवलिया के ग्रामीणों ने तीन ट्रैक्टर चोरों को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर चोरों को गिरफ्तार कर ली और उनसे पूछताछ के दौरान निसहंदेहि पर दो अन्य चोरों को भी गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह में आठ से दस लोग शामिल जो कि गोपालगंज, सारण सहित अन्य जिलों में चोरी करते हैं और मोतिहारी के मनीष कुशवाहा के यहां बेच देते हैं। ट्रैक्टर चोरों के इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Bihar में शराबबंदी या मौत का कानून? जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा छुपाना चाहती है सरकार? डीजीपी और मंत्री ने…

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Tractor Tractor Tractor

Tractor