Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Gopalganj में शराब तस्करों के साथ पुलिस का मुठभेड़, एक जवान समेत एक तस्कर घायल

गोपालगंज: गोपालगंज में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस का शराब माफिया के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में होमगार्ड जवान और एक शराब कारोबारी गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया। मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर की है।

घायल होमगार्ड जवान की पहचान बसंत मांझी के रूप में की गई जो कि कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात थे। मामले में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को एक ट्रक से शराब की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू कर दी। इसी दौरान एक वाहन पुलिस को देख कर जलालपुर की तरफ भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने जब वाहन का पीछा करना शुरू किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। शराब कारोबारियों की फायरिंग में एक होमगार्ड जवान को गोली लग गई। पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों का पीछा करने लगी। मुठभेड़ की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल ने जलालपुर गांव को घेर लिया और लगातार फायरिंग कर रहे तस्करों के ऊपर जवाबी फायरिंग की जिसमें एक तस्कर घायल हो गया। घायल तस्कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला नवीन अख्तर है। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    CM के निर्देश पर अधिकारियों ने दरभंगा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Gopalganj Gopalganj Gopalganj Gopalganj Gopalganj

Gopalganj

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...