Bokaro: हरला थाना क्षेत्र में एक वृद्ध का शव मिला है। बताया जा रहा है कि वृद्ध अचेत अवस्था में बोकारो हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 बी, 15 स्ट्रीट हनुमान मंदिर के पास मिला। दिन के 12 बजे के करीब वहां के स्थानीय लोग द्वारा जब देखा गया तो शरीर में कोई हरकत नहीं थी। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस हरला थाना को दी गई।
Highlights
Bokaro: हरला थाना क्षेत्र में मिला वृद्ध का शव
सूचना मिलते ही हरला पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर वृद्धि का शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर ऑन ड्यूटी अधिकारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है। शव को बोकारो जनरल हॉस्पिटल के मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रखा जाएगा। इस बीच अगर इस मृतक का कोई परिजन आकर हक जताएगा तो पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया जाएगा। अन्यथा 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
चुमन कुमार की रिपोर्ट