मधेपुरा : महादलित की गोली मारकर हत्या – मधेपुरा में अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है। लगातार बेखौफ अपराधी हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दे रहा हैं। अपराध जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर पंचायत स्थित चामगढ वार्ड संख्या-7 में आपसी विवाद को लेकर बीते रविवार की रात एक 25 वर्षीय महादलित व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।
Highlights
महादलित की गोली मारकर हत्या
बता दें कि एक तरफ जहां घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं मुरलीगंज थाना पहुंच कर परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। परिजनों के मुताबिक, देर रात हीं पुलिस शव का जबरन दाह संस्कार कर दिया जिससे मृतक परिजन नाराज हैं। बता दें कि गांव के ओकिल ऋषिदेव और मृतक अर्जुन ऋषिदेव के बीच किसी बात को लेकर दो दिन पहले भी विवाद हुआ था। लेकिन बीते देर रात गांव के ही ओकील ऋषिदेव अपने गुर्गों के साथ अर्जुन ऋषिदेव की गोली मरवाकर हत्या करवा दिया।
महादलित की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित परिजन गंभीर हालत में अर्जुन ऋषिदेव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बहरहाल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
रमण कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा में भाई का रक्तचरित्र : भूमि विवाद में सगे भाई की गोली मारकर हत्या