मधेपुरा में भाई का रक्तचरित्र : भूमि विवाद में सगे भाई की गोली मारकर हत्या- मधेपुरा के
आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहान गांव में रक्तचरित्र देखने को मिला.
भूमि विवाद को लेकर चल रही विवाद को
शांत कराने पहुंचे सगे भाई सुमन सिंह को भाई ने गोली मार दी.
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बता दें कि पूर्व से चल रही भूमि विवाद को लेकर आपस में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा था.
इसी बीच तीसरे भाई ने मामले को शांत कराने पहुंचे.
जहां खुद रिश्ते में सगे भाई ने गोली चला दी. जिसमें सुमन सिंह नामक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.
आनन-फानन में ग्रामीण समेत स्थानीय लोगों ने सामुदायिक केंद्र आलमनगर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
मधेपुरा में भाई का रक्तचरित्र – परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना पाकर पहुंचे आलमनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
मधेपुरा में भाई का रक्तचरित्र – आरोपी घर छोड़कर फरार
वहीं रिश्ते में चचेरे भाई ने बताया कि पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट से क्लियर हो गया था. लेकिन आज मृतक के भाई खुद जबरन विवादित जमीन पर घर बना रहा था. इस दौरान आपस में झगड़ा हो गया. वहीं खुद सगे भाई सुमन सिंह झगड़ा शांत करवाने पहुंचे, जिसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी भाई घर छोड़कर फरार हो गया है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: राजीव रंजन