Ranchi: गोंदा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। अपराधियों ने हथियार के बल पर फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में लूटपाट को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने दुकान से एक लाख 65 हजार रुपये लूट लिए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है।
Highlights
Ranchi: फ्लावर डेकोरेशन दुकान में लूटपाट
बताया जा रहा है कि पिस्तौल के बल पर दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस दौरान अपराधियों ने मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दो अपराधियों ने पहले रेकी की थी। दुकानदार राकेश कुमार सिंह के अनुसार, एक लाख 65 हजार रुपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।