Giridih: पचम्बा थाना क्षेत्र के खरियोडीह डैम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Highlights
Giridih: घटना की जांच में जुटी पुलिस
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि शव पिछले दो-तीन पूर्व का है। शव से काफी दुर्गन्ध आ रहा है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकेगा कि इसकी मौत कैसे हुई है।
नमन नवनीत की रिपोर्ट