रफीगंज : शहर के क्रांतिनगर मोहल्ला में ताला तोड़कर घर से सामान की चोरी बुधवार की देर रात होने के बाद गुरुवार के सुबह जांच में पुलिस जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार, शहर के क्रांतिनगर निवासी विजय यादव अपने मकान में ताला लगा कर अपने गांव कासमा थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा गए थे। वहीं, उनके क्रांतिनगर स्थित मकान में किराए पर रहने वाले शिक्षक शशिकांत कुमार भी अपने गांव पौथू थाना क्षेत्र के मंझौली गए हुए थे। तभी देर रात ताला बंद घर में दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर चोर घर में घुस गया और घर में रखे बक्से, इटायची और नगदी, कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई।
गुरुवार के सुबह जब विजय यादव के पुत्र अपने मकान पर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। उसके बाद वह स्थानीय लोगों को सूचना दी, तत्पश्चात वहां लोग पहुंचे और रफीगंज पुलिस को जानकारी दी गई। उसके बाद मोहल्ला के लोगों ने खोजबीन शुरू किया तो घर से पूरब दिशा करीब 700 मीटर की दूरी पर निजामुद्दीन नाम के घर के लिए बने बाउंड्री, जो करीब सात फीट ऊंचा है, वहां बक्से और इटैची को टूटे हुए हालत में बरामद किया गया और उसमें रखे शशिकांत कुमार के पांच हजार रुपए गायब थे। रफीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और कहा कि आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें :
वहीं, मोहल्ला निवासी पत्रकार डीके यादव ने बताया कि मोहल्ला में पुलिस गश्त तेज करने की आवश्यकता है। बीते वर्ष भी मोहल्ला में लाखों की चोरी का अंजाम दिया गया था जिससे लोग भयभीत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डायल 112 पुलिस दिन में तो मुख्य पथ से गुजरती रहती है लेकिन रात्रि में इधर डायल 112 गाड़ी को ठहराव की आवश्यकता है ताकि चोरों के बीच भय का माहौल बन सके और मोहल्ला के लोग सुकून महसूस कर सकें।
यह भी पढ़े : दक्षिणी उमंगा पहाड़ पर निवास करते हैं भोक्ता समाज, दहेज के बिना होती है शादी
धीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट