पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां मेहंदीगंज इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूखे मादक पदार्थो के साथ ही शराब के धंधे का खुलासा किया है। सिटी एसपी ईस्ट ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि मादक पदार्थ गांजा के अलावा तराजू और शराब की भारी मात्रा जब्त की गई है। इस नापाक धंधे को बाप और बेटे अंजाम दे रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना के सिटी एसपी ईस्ट संदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धंधेबाजों से कई पहलुओं पर पूछताछ करने में जुटी हुई है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट