BEGUSARAI: पुलिस ने बेगूसराय में जिस महिला के गायब करने के आरोप में पति, ससुर
और भैंसुर जेल में बंद हैं उस महिला को पुलिस ने लखीसराय से उसको
प्रेमी पति और बच्चे के साथ गिरफ्तार किया है.
दरअसल मंसूरचक गांव निवासी संदीप कुमार चंदन की शादी हवासपुर
गांव निवासी राम लखन महतो की पुत्री रंजू देवी के साथ वर्ष 2015 में की गई थी.
दिसंबर 2020 में रंजू कुमारी अपने ससुराल से अचानक लापता हो गई,
जिसके बाद रंजू देवी की मां शोभा देवी ने अपनी बेटी को दहेज के लिए
लापता करने का आरोप लगाते हुएकरीब 1 साल बाद नवंबर 2021 में
अपनी बेटी के पति संदीप कुमार चंदन, भैंसुर संतोष कुमार सुमन और
ससुर कुंदन सिंह के विरुद्ध मंसूरचक थाना में गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराई.
जिसके बाद पुलिस ने
पति संदीप कुमार चंदन को 10 माह पहले जबकि भाई और
ससुर को 2 माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस घटना के बाद आज मंसुरचक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय जिले के
रामपुर गांव में छापेमारी कर रंजू देवी को बरामद किया है.
पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी थी रंजू
रंजू देवी लखीसराय के एक युवक महेश कुमार के साथ प्रेम प्रसंग में भाग कर शादी कर
उसके साथ रह रही थी जिसस एक पुत्र भी है. फिलहाल पुलिस ने रंजू देवी को बरामद कर लिया है
. और उसकी मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया है.
अब सवाल उठता है कि रंजू देवी प्रेम प्रसंग में अपने पति को छोड़कर
दूसरे प्रेमी से शादी कर घर बसा ली थी लेकिन उसकी मां ने
ससुराल वालों पर रंजू के गायब कर देने का मामला दर्ज करा सभी को जेल
भिजवा दिया. अब जेल गये लोगों को न्याय कैसे मिलेगा.
सिर्फ आरोप के आधार पर तीन जिंदगियों ने जिल्लत झेली.
इसका हिसाब कैसे होगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है,
जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
धमकी के बाद महिला समेत तीन बच्चे गायब, परिजनों ने अपहरण का लगाया आरोप
Highlights



































