Tuesday, July 29, 2025

Latest News

Related Posts

Dhanbad: स्कूटी से जा रहे युवक को अपहरण कर मांगी फिरौती, घटना से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad: जिले के भागा निवासी एक स्कूटी सवार युवक आकाश सिंह के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया है। आकाश सिंहा, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी के सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं, जो अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।

परिजनों और अधिवक्ता के अनुसार, आकाश रांची जाने वाला था, लेकिन संपर्क नहीं होने पर जब फोन किया गया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल उठाया और पैसे की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि पहले फोन पर सामान्य बातचीत की गई, लेकिन कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और एक लाख रुपये फिरौती की मांग की गई।

Dhanbad: एक को हिरासत में लेकर पूछताछ

मामले की गंभीरता को देखते हुए आकाश के पिता के साथ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी धनसार थाना पहुंचे और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की स्कूटी को बरामद कर लिया है। साथ ही एक व्यक्ति प्रमोद सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Dhanbad: हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और आकाश की सकुशल बरामदगी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच, आकाश के पिता अपने बेटे की सलामती की उम्मीद में थाने में बैठे हुए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आकाश को सुरक्षित बरामद किया जाए, ताकि किसी अनहोनी की आशंका को रोका जा सके।

अनिल पांडेय की रिपोर्ट

Loading Live TV...
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe