नाटी नदी पुल हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
नवादा : कौआकोल थाना क्षेत्र अतर्गत नाटी नदी पुल पर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच सर्वप्रथम जख़्मी व्यक्ति को उनके परिजन के सहयोग से PHC कौआकोल लाया गया जहा चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा परिजन के बयान के आधार पर 07 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।
मौत के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया
कांड की गभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार SDPO पकरीबरावां डी०आईयू० थानाध्यक्ष कौआकोल के निरीक्षक पकरीवरावा अंचल टीम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को सुचना मिली थी कि उक्त नामजद सभी अपराधी धरावा मोड पहारतली में एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे हैं।
पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया शराब को लेकर था विवाद
गठित टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिस संबध में कौआकोल थाना काड सख्या 48/26 दिनांक 23.01.2026 दर्ज किया गया। अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उससे पूछ ताछ की गई। उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक के साथ पूर्व से शराब को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण उक्त घटना को कारित किया गया।
चार अभियुक्तों के साथ कई हथियार और स्कार्पियो बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों क पहचान चन्दन महतो पिता हरिश चरण महतो साम आलवाड़ थाना कौआकोल, रक्कु उर्फ राकेश यादव पिता सुदामा यादव ग्राम इटावाबाध थाना चन्द्रदीप जिला जमुई, राकेश कुमार पिता संजय यादव सा० इसलामनगर थाना चन्द्रदीप जिला जमुई, कुलदीप मंडल उर्फ कुलदीप कुमार पिता शिवनदन मंडल थाना सोनो जिला जमुई के रूप के रूप में की गई है। अभियुक्तों के पास से दो देशी कट्टा, 13 कारतूस, तीन मोबाईल, एक स्कार्पियो और बुलेट जब्त किया गया है।
ये भी पढे़ : दिल्ली में बिहार कांग्रेस विधायकों की बैठक, टूट की अटकलों को बताया झूठ
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Highlights


