चंपारण: बगहा अंतर्गत नौरंगिया थाना के मदनपुर चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा से आ रही शराब लदी ट्रक को पुलिस ने उस वक्त जब्त किया, जब ट्रक मदनपुर चेक पोस्ट को पार करने वाली थी. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने चेक पोस्ट पर जांच शुरू की. जिसके बाद जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब से भरे कार्टून पाए गये. थानाध्यक्ष ने मौके से शराब लदे ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में लाया. जहां ट्रक में भरे शराब के कार्टून को नौरंगिया थाना में उतारा गया. जब्त ट्रक को वेस्ट बंगाल का बताया जा रहा है और मौके से कारोबार में संलिप्त कई आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है.
बताते चलें कि बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद बिहार के कई जिलों से नियमित रूप से अवैध शराब के कारोबार की खबरें आती रहती हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को लेकर काफी सख्त हैं. साथ ही वे शराबबंदी कानून का पूर्ण रूप से अनुपालन को लेकर नियमित रूप से विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते रहते हैं.
रिपोर्ट- शक्ति
भारत ने खो दिया अमूल्य रत्न, नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर


