हजारीबाग : प्रतिबंधित टीपीसी संगठन के 3 नक्सली गिरफ्तार- हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक देसी कार्बाइन, दो देसी कट्टा और
कुल 10 चक्र गोली, तीन मोबाइल फोन सहित कई सामान पुलिस ने बरामद किया है.
बताया जाता है कि रविवार को गुप्त सूत्रों से पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की
गिद्दी थाना अंतर्गत ग्राम खपिया के आसपास के जंगलों में टीपीसी उग्रवादियों का
एक दस्ता दो-तीन दिनों से देखा जा रहा है. इसी माह के 2 तारीख को रैलीगड़ा कोलियरी के कांटा घर के पास फायरिंग किया था. ऐसी संभावना थी की यह दस्ता फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था.
पुलिस की आहट सुन भागे नक्सली
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीआरपीएफ बल के बी/22 बल के साथ प्रीति थाना को लेकर एक टीम गठित किया गया. इसके बाद टीम ने गिद्दी थाना अंतर्गत ग्राम खपिया के आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया. सर्च अभियान के दौरान गांव के बाहर जंगल में कुछ लोगों को आपस में बात करते हुए दिखाई दिए. वहीं पुलिस आने की आहट सुनकर वे लोग भागने लगे.
3 लोगों को खदेड़ कर पकड़ा
जिन्हें ऑपरेशन में शामिल जवानों ने रूकने का आदेश दिया, परंतु वे नहीं रुके. बाद में 3 लोगों को खदेड़ कर पकड़ा गया. जबकि दो-तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक देसी सेमी कार्बाइन, दो देसी कट्टा, कुल 10 चक्र गोली, तीन मोबाइल फोन, एक पिट्ठू बैग में रखा हुआ टीपीसी उग्रवादी संगठन का वर्दी और गोली रखने का 3 पाउच और एक प्लास्टिक का सीट बरामद हुआ. गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ के दौरान तीनों उग्रवादियों ने भागने में सफल हुए दोनों उग्रवादियों का नाम पता बताया.
रिपोर्ट: सुरेंद्र कुमार सिंह
पंचायत सचिव अभ्यर्थी गुलाम पुलिस की चलती गाड़ी से गिरे या फेंके गये, देखें वीडियो
Highlights