पटना : राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में शनिवार की देर रात एक महिला का शव पाइप के अंदर मिला है, जिससे आसपास सनसनी फैल गई। महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बतायी जा रही है। मौके पर सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत दलबल के साथ पहुंची। सिटी एसपी सेंट्रल का कहना है कि किसी भी तरह की आशंका की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। प्रथम दृष्टया देखने से महिला मजदूर लग रही है। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पानी वाले पाइप में महिला की लाश मिली है। एयरपोर्ट पर काम करने वाली निर्माण एजेंसियों में महिला के काम करने का शक है। पुलिस ने महिला की तस्वीर लेकर सर्कुलेट किया। मौके पर अभी भी सिटी एसपी सेंट्रल मौजूद हैं।
Highlights
पटना सचिवालय की ASP अनु ने घटनास्थल का किया दौरा
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब सामने आई, जब देर शाम करीब सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट थाने को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के शव को पाइप को काटने के बाद बरामद किया गया, जिससे यह स्थिति और भी रहस्यमयी हो गई। एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच पटना सचिवालय की एएसपी अनु ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस सभी संबंधित एजेंसियों से संपर्क करके महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
यह भी देखें :
घटना के कारणों का पता लगाने के लगाने के लिए जांच जारी है – ASP अनु
एएसपी अनु ने कहा कि इस घटना के कारणों का पता लगाने के लगाने के लिए जांच जारी है। इस मामले को लेकर सवाल है कि महिला एयरपोर्ट के निर्माणाधीन क्षेत्र में कैसे पहुंची और उसकी मौत किस परिस्थिति में हुई। पुलिस मर्डर, आत्महत्या या कोई अन्य साजिश के पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस घटना ने पटना एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह जांच का विषय बना हुआ है कि कैसे और क्यों महिला उस निर्माणाधीन क्षेत्र में पहुंची।
यह भी पढ़े : India Pakistan Ceasefire : कल रात के बाद से नहीं हुई कोई फायरिंग, स्थिति सामान्य…
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट