गिरिडीहः जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलोडीह ओवरब्रिज के पास लोकल ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान भेलवाघटी थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी प्रमोद मोदी (50) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था. घर से सुबह 4:45 बजे चतरा बाजार जाने की बात कह कर निकला था. लेकिन दो-तीन घंटे नहीं आने के बाद मृतक के मोबाइल से घर वालों को किसी ने सूचना दी कि गोलोडीह के पास रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति का शव पड़ा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान, जमुआ पुलिस समेत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मृतक के परिजन ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
- Advertisement -