जमुई : जमुई में नक्सलियों की गतिविधि में भारी गिरावट आ चुकी है। माना जा रहा है की जमुई जिले में नक्सलियों का सूपड़ा साफ हो चूका है। ऐसे में जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र से बड़ी सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की अज्ञात हमलावारों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यह वहीं नक्सली है जिसका हाथ पूर्व में झाझा स्टेशन पर हुए हथियार लूटकांड में था।
मृतक नक्सली लखन यादव चिलकाखार गांव का रहने वाला था
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नक्सली लखन यादव चिलकाखार गांव का रहने वाला था और फिलहाल ट्रैक्टर चलाकर अपना जीवन यापन करता था। घटना की सूचना के बाद जमुई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। इस मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व नक्सली कमांडर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मौके पर साक्ष्य और सबूत इकट्ठा कर लिया गया है। फिलहाल मृतक पूर्व नक्सली के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस जांच में जुटी है और जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
साला लखन 2 व्यक्तियों के साथ पास के ही गांव बाराटांड मोटरसाइकिल से गया था – बहनोई टुनटुन यादव
वहीं मृतक के बहनोई टुनटुन यादव ने बताया कि उनका साला लखन यादव दो व्यक्तियों के साथ पास के ही गांव बाराटांड मोटरसाइकिल से गया था। जिसके कुछ समय बाद ही उनकी हत्या की सूचना मुझे फोन से मिली। फिलहाल मामले में जमुई पुलिस नक्सली एंगल को सिरे से नकार रही है और जांच की बात कह रही है। घटना के बाद इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है। अब देखना लाजिमी होगा की कबतक जमुई पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर पाती है।
यह भी पढ़े : Patna–Howrah Main Line Accident: मालगाड़ी के 6 डब्बे नदी में गिरे, ट्रेन Movement पूरी तरह बाधित…
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Highlights

