MADHEPURA में खुलेआम घूम रहे हत्यारोपी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

MADHEPURA

MADHEPURA

मधेपुरा: मधेपुरा में जदयू के पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव के भाई की हत्या के पांच दिनों बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि अपराधियों को कुछ सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त है इस वजह से पुलिस अधिकारी गिरफ्तार करने से बच रहे हैं। हत्यारोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं, अन्य कई लोगों को भी हत्या करने की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।

बता दें कि मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत के वार्ड संख्या 10 बालाटोल गांव में बीते दिनों रात के अँधेरे में अपराधियों ने आलमनगर के जदयू विधायक सह बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के भाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक की पत्नी निक्की देवी ने 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस का हाथ खाली है।

घटना के बाद से मृतक के परिवार के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं वहीं पुरे गांव में भी दहशत का माहौल है। बता दें कि मृतक के उपर गांव के ही कुछ लोगों ने पहले मोटर चोरी का आरोप लगाया था फिर बीते मंगलवार की अपराधियों ने उन्हें रात गोली मार दी और चाकुओं से गोद डाला जिनका इलाज के क्रम में मौत हो गई। मामले में मृतक की पत्नी ने जदयू विधायक के घर में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ ही 7 नामजद और दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग पहले भी कई कांड को अंजाम दे चुके हैं जबकि इन्हे गांव के ही कुछ सफेदपोश और दबंग लोगों का संरक्षण प्राप्त है। जिस वजह से पुलिस भी अपराधियों के ऊपर हाथ डालने से पहले सोच रही है। मामले में भाकपा के राष्ट्रीय सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने जिले में लगातार हो रही लूट हत्या जैसे संगीन मामले में जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब शासन और प्रशासन से जुड़े लोगों की जान सुरक्षित नहीं है तो भला आम अवाम का क्या होगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव चल रहा है, चुनाव के बाद इस मामले को लेकर भाकपा आर पार की लड़ाई लड़ेगी। हालांकि इस हत्या के मामले को लेकर उदाकिशुनगंज इंस्पेक्टर सह प्रभारी एसडीपीओ वासुदेव राय ने बताया कि पीड़ित परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के पश्चात गांव के हीं 7 लोगों को नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज की गयी है। बहुत जल्द सभी सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा पुलिस लगातार सघन छापेमारी कर रही है।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- मैं LALU YADAV का बेटा हूं, जब वे नहीं डरे तो मैं कैसे डर जाऊंगा – तेजस्वी

MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA

MADHEPURA

Share with family and friends: