ऑपरेशन फायरवॉल से नवादा में हड़कंप, पुलिस ने एक बार फिर…

नवादा: नवादा पुलिस इन दिनों जिला में ऑपरेशन फायरवॉल के तहत विभिन्न तरह से ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत नवादा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया जबकि चार अन्य नाबालिग को भी पकड़ा है। मामला नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का है जहां एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक साइबर ठग को गिरफ्तार करते हुए चार अन्य नाबालिग को पकड़ा जबकि कुछ साइबर ठग भागने में सफल रहे।

मामले को लेकर वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले में साइबर अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते हुए पुलिस साइबर सेल की मदद से ऑपरेशन फायरवॉल चला कर साइबर अपराधियों पर नकेल कस रही है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में कुछ लोग एकत्रित हो कर जालसाजी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – जल-जीवन-हरियाली मिशन का बिहार में दिखने लगा असर, इस मामले में लगाई बड़ी छलांग…

सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई जहां से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जबकि चार नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 7 मोबाइल भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में साइबर अपराधी ने बताया कि वह बजाज फाइनेंस, धानी फाइनेंस समेत अन्य फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को लोन देने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि वे लोग एक संगठित गिरोह के लिए काम करते हैं। ठगी की रकम में उन लोगों को एक फिक्स हिस्सेदारी दी जाती है।

थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑपरेशन फ़ायरवॉल के तहत वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने मई से अब तक करीब 50 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। अभी ऑपरेशन फ़ायरवॉल लगातार जारी है और थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   गृह मंत्रालय ने जारी की तीनों आतंकी की जानकारी, की अलर्ट रहने की अपील…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img