रिपोर्टः विवेक कुमार सिन्हा/ न्यूज 22स्कोप
- करीब 20 करोड़ का कच्चा माल और मैटेरियल बरामद, 9 मजदूर गिरफ्तार
- नकली सिगरेट बनाने वाली कंपनी छापेमारी
कैमूरः जिले की पुलिस ने चांद थाना क्षेत्र के बिउरी में गुप्त सूचना के आधार पर सिगरेट कंपनी पर छापेमारी की. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि छापेमारी में करीब 20 करोड़ रूपए का कच्चा मॉल और मैटेरियल बरामद हुआ. जिसमें 12 से 16 लाख बनाए गए सिगरेट और मशीन तथा उप कारण बरामद हुआ. साथ ही 9 मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया. उक्त कंपनी में 16 अलग अलग ब्रांड के नकली सिगरेट तैयार किए जा रहे थे. हालांकी फैक्ट्री मालिक अभी तक फरार है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि इस अभियान में रहे पुलिस कर्मियों को स्मानित किया जाएगा.


