Ranchi : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है। यह कार्रवाई मारपीट और फायरिंग के एक सनसनीखेज मामले में की गई है, जिसमें पूर्व पार्षद मो0 असलम समेत उसके पांच भाइयों के नाम प्रमुख रूप से सामने आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से यह कदम न्यायालय के आदेश पर उठाया गया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : नीति आयोग की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन और पीएम मोदी की मुलाकात, झारखंड के हालात पर हुई चर्चा…
Ranchi : मारपीट के आरोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पुलिस टीम ढोल नगाड़े के साथ इलाके में पहुंची और सभी मुख्य आरोपियों-मो0 असलम, आसिफ, मुन्ना, दिलावर और अन्य के घरों पर सार्वजनिक रूप से इश्तेहार चिपकाए गए। इस दौरान हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के साथ कोतवाली डीएसपी भी मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण नजर आया।
ये भी पढ़ें- Love Affairs : 6 बच्चों की मां को हुआ भांजे के साथ प्यार, जेवर लेकर दोनो फरार, यहां का है मामला…
गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक बर्बर मारपीट और फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था। तभी से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस को चकमा दे रहे हैं। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि आरोपी 1 जुलाई तक स्वयं सरेंडर नहीं करते हैं, तो इसके बाद कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
Highlights