गुमला. चैनपुर थाने की पुलिस ने शनिवार रात को सेमला बरटोली के समीप तस्करी के लिए ले जा रहे 12 अवैध गोवंश को जब्त किया है। वहीं पुलिस को आता देख तस्कर मौके से फरार हो गए।
Highlights
गुमला में गोवंश बरामद
इस मामले पर थाना प्रभारी अजय यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जारी क्षेत्र से कुछ लोगों के द्वारा अवैध गोवंश पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर सेमला बरटोली के समीप पशुओं को जब्त किया।
उन्होंने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध गोवंश पशु तस्करों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। इधर जब्त किए गए पशुओं को किसानों के बीच जिम्मानामा लिखाकर उन्हें सौंप दिया गया है।