जंगल से पुलिस ने हाथ-पैर बंधा एक व्यक्ति को किया बरामद

जंगल से पुलिस ने हाथ-पैर बंधा एक व्यक्ति को किया बरामद

जमुई : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेस जंगल से शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे सूचना के आधार पर पुलिस ने हाथ और पैर बंधा हुआ गंभीर अवस्था में एक व्यक्ति को बरामद किया है। जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। व्यक्ति की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। व्यक्ति की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के धरवा गांव निवासी बच्चू यादव उर्फ सरलू यादव के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता चल सका है। व्यक्ति बेहोशी अवस्था में है जो कुछ बताने में असमर्थ है अब परिवार वालों के पहुंचने और व्यक्ति के होश में आने के बाद ही घटना के सत्यता की जानकारी हो पाएगी। हालांकि पुलिस के द्वारा घटनास्थल से एक खोखा बरामद किए जाने की बातें सामने आ रही हैं। व्यक्ति को गोली लगी है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गोली लगने की अफवाह फैली थी लेकिन व्यक्ति के शरीर के किसी भी हिस्से पर गोली के जख्म नहीं पाए गए हैं। व्यक्ति को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है।

यह भी देखें :

बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि पटेस जंगल में एक व्यक्ति का हाथ पैर बंधा हुआ बेहोशी अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके बाद लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां व्यक्ति के गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। वहीं इस मामले में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को हाथ पैर बांधकर जंगल में बीमार अवस्था में देखा गया है। जिसका हाथ पर बंधा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से भी पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामला को सुलझा लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : रेलवे लाइन पर बेरिकेटिंग किए जाने पर हरना गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध, RPF ने सहयोग का दिया भरोसा

धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: