महिला से लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाशों को 31,500 रुपये व 4 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार
प•चम्पारण : लौरिया–चनपटिया मार्ग स्थित दुबौलिया के पास 8 दिसंबर को पैदल घर जा रही एक महिला से 50 हजार रुपये और मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से लूट का 31,500 रुपये नकद और 4 किलो गांजा भी बरामद किया है।
तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हुई गिरफ्तारी
इस संबंध मे नरकटियागंज एसडीपीओ जे.पी. सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान की गई। घटना के दौरान भागते समय दोनों बदमाश स्कूल बस से टकराकर गिर पड़े थे और घबराहट में बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। बाइक के नम्बर के आधार पर उनकी पहचान पुख्ता की गई। गुरुवार की रात गोबरौरा फाल के पास दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोबरधना निवासी सकलदेव साह के पुत्र गोल्डू कुमार और संजय प्रसाद के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। गोल्डू के खिलाफ शिकारपुर थाना में पूर्व से 307 का मामला दर्ज है तथा वह हाल में सिरिसिया स्थित मौसी के घर रह रहा था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि भागने के दौरान मंगलसूत्र खेत में गिर गया था। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़े : युवक को छुड़ाने पहुँची पुलिस से ग्रामीणों की भिड़ंत, वीडियो वायरल… मामूली टक्कर बना बवाल का कारण
दीपक कुमार बेतिया
Highlights


