मुंगेर : मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जमालपुर में हुए लूटकांड का मुंगेर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हथियार के साथ दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।
पूरा मामला 8 दिसंबर की मध्य रात्रि का है – SP सैयद इमरान मसूद
आपको बता दें कि पूरा मामला आठ दिसंबर की मध्य रात्रि का है। दौलतपुर कॉलोनी निवासी आशीष कुमार अपने घर से ट्रेन पकड़ने के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान गायत्री मंदिर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनसे रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित की लिखित शिकायत पर जमालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुंगेर एसपी के निर्देश पर जमालपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर नहर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में अंधेरे में बैठा है
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर नहर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में अंधेरे में बैठा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देख आरोपी भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शंकर तांती छोटी दौलतपुर बताया। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। शंकर तांती की निशानदेही पर दूसरे आरोपी अभिषेक राज उर्फ गोविंद को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि पकड़ाए सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे । समय रहते पुलिस ने दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े : मुंगेर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार…
केएम राज की रिपोर्ट
Highlights


