Thursday, July 10, 2025

Related Posts

अवैध शराब लदे पिकअप वैन को पुलिस ने किया जप्त 

गिरिडीह:  जिले के देवरी थाना क्षेत्र के नवादा स्थित सुखलजोरिया बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 01 GC 3733 है जो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वही बताया जा रहा है की देवरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया जांच पड़ताल के दौरान नवादा पहुंचा तो अवैध शराब से लदा पिकअप वाहन के डाला में लकड़ी के पलाई से बने बॉक्स में 1008 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल को बरामद किया गया।
अवैध शराब लदे पिकअप वैन को पुलिस ने किया जप्त 
अवैध शराब लदे पिकअप वैन को पुलिस ने किया जप्त
इसके बाद देवरी थाना में कांड को दर्ज करते हुए पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार किया गिरफ्तार चालक की पहचान 35 वर्षीय  रामनारायण कुमार ग्राम कोरबद्धा थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में की गई है।  वही जप्त पिकअप वाहन के मालिक एवं शराब तस्कर के विरुद्ध थाना पूसा जिला समस्तीपुर और थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर तथा अन्य अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कांड को दर्ज किया गया है।
जप्त शराब में Royal Challenge कंपनी 40 पेटी, Royal Stag दो पेटी कॉल अवैध अंग्रेजी शराब 42 जिसमें कूल 1008 बोतल है इसकी जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने देवरी थाना में प्रेसवर्ता कर दी l
पंचानंद राय, गिरिडीह की रिपोर्ट