मधुबनी में बांग्लादेशी बताकर युवक की पिटाई मामले पर पुलिस गंभीर,आरोपियों पर चलेगा हत्या के प्रयास का मुकदमा
मधुबनी : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह में एक युवक को बंग्लादेशी बता उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी योगेंद्र प्रसाद ने गंभीरता से लिया है एसपी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है।
पुलिस ने कहा मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
आरोपी युवक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होगा। वहीं राजनगर थाने में इस मामले को लेकर कांड संख्या 550 /25 दर्ज कर पुलिस खुफिया विभाग अज्ञात युवक के पहचान में जुटी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो ने जिले में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले की भी तलाश तेज कर दी है। उसे भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।
ये भी पढे : गिरधारी लाल के बयान पर बिहार महिला आयोग के अध्यक्ष ने जतायी नराजगी, कहा- महिलाओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं
अमर कुमार की रिपोर्ट
Highlights

