गुमला –पुलिस की निंद तब उड़ गई जब यह सूचना मिली की बारूद से भरा एक ट्रक घाघरा और
देवाकी के बीच से गायब हो गया है.
सूचना मिलते ही चालक की खोज में जुट गयी.
दरअसल दोनों चालक और खलासी सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े थें,
जब ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी,
ग्रामीणों ने उनके साथ पूछताछ किया तब इस बात की जानकारी मिली कि दोनों चालक हैं
और जिस ट्रक को वे चलाते हैं उसमें बारुद लोड है.
ट्रक से माइंस में बारुद पहुंचाया जाता है. लेकिन दोनों की हालत ठीक नहीं थी,
वह बार बार अपना ट्रक खोज रहे थें.
इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
जिसके बाद थाना प्रभारी अभिनव कुमार घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि दोनों युवक नशे की हालत में सोए हुए हैं.
कड़ाई से पूछताछ के बाद इस बात की जानकारी मिली कि वह लोग डाल्टेनगंज से कुंजाम माइंस में विस्फोटक लेकर जा रहे थे.
रास्ते में ही दोनों ने शराब का सेवन कर लिया, उसके बाद उन्हे कुछ भी याद नहीं है.
बहुत याद करने पर दोनों ने बताया कि विस्फोटक से लदा ट्रक वे पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिये थें.
लेकिन पेट्रोल पम्प के पास कोई ट्रक नहीं था, आखिर कार पुलिस ने अपने स्तर से ट्रक की खोज शुरु की.
काफी खोजबीन के बाद विस्फोटक से लदा ट्रक बाबा धाम मंदिर के पास नदी के किनारे खड़ा मिला.
तत्काल थाना प्रभारी ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया.
थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि डाल्टेनगंज की एक कंपनी के द्वारा विस्फोटक सप्लाई
करने का कार्य किया जाता है.
विस्फोटक को लापरवाही पूर्वक भेजने से असामाजिक तत्व इसका दुरुपयोग कर सकते हैं.
रिपोर्ट- रणधीर नीधी