मुंगेर : मुंगेर जिले के नयारामनगर थानान्तर्गत पाटम पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला शराब कारोबारी पवन राय को पकड़ने गई नया रामनगर थाना की गश्ती पुलिस टीम पर शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे शराब माफिया के तत्वों ने हमला कर दिया। शराब माफिया के हमले में क्यूआरटी टीम के तीन सिपाही आंशिक रूप से घायल हो गए। हमला के दौरान शराब माफिया के लोगों द्वारा क्यूआरटी टीम में शामिल जवान का सरकारी राइफल भी छीनने की खबर है।
पुलिस पदाधिकारी फिलहाल छापेमारी जारी रहने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार करते रहे
हालांकि घायल पुलिस जवान व राइफल छीने जाने के संबंध में सभी पुलिस पदाधिकारी फिलहाल छापेमारी जारी रहने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार करते रहे। सूचना मिलने पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में नयारामनगर के अलावा मुफस्सिल, सफियासराय, कासिम बाजार, कोतवाली, पूरबसराय, वासुदेवपुर सहित सभी थानों की पुलिस देर शाम कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला पहुंची। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के जवान गांव की घेराबंदी कर छापेमारी में जुटी है। समूचे गांव की घेराबंदी करते हुए किसी व्यक्ति को ना तो गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है और ना ही किसी को गांव से निकलने दिया जा रहा है। जिस गांव में पुलिस पर हमला की घटना घटित हुई है, वह इलाका पूर्व में नक्सल प्रभावित रह चुका है। बावजूद सैकड़ों पुलिस देर रात तक छापेमारी में जुटे रहे।
रात 8 बजे तक पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई – SP सैयद इमरान मसूद
हालांकि रात आठ बजे तक पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। ना ही लूटा गया राइफल पुलिस बरामद कर पाई है। हालांकि सरकारी राइफल छीने जाने की पुष्टि कोई वरीय पुलिस पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं। एसपी सैयद इमरान मसूद ने सिर्फ इतना बताया कि शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस के साथ झड़प की सूचना मिली है। सदर डीएसपी के साथ अन्य थानों की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल छापेमारी की जा रही है, इस संबंध में आवश्यक इनपुट मिलने पर ही कुछ बताया जा सकता है। नयारामनगर थानान्तर्गत कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला में शराब को पकड़ने गई पुलिस से झड़प की जानकारी मिली है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में आस पास के सभी थानों की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : साईबर ठगों ने लगाई 12 लाख की चपत,मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस…
केएम राज की रिपोर्ट
Highlights


