Sunday, August 3, 2025

Related Posts

जॉलीवुड म्यूजिक इंडट्रीज पर पुलिस सख्त, ऑफिस को सील करते हुए 4 पहिया वाहन को किया जब्त

मुंगेर : मुंगेर जिले के जमालपुर में Video देखो पैसा कमाओ के फंडे पर अरबों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाली जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने कंपनी के दौलतपुर स्थित कार्यालय को सील करते हुए कंपनी के संचालक सह चेयरमैन जीतेन्द्र कुमार राजीव के बैंक खातों और महंगी 22 लाख की कार को उसके पैतृक आवास नया टोला फुलका से जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जितेंद्र और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पिछे पहुंचाया जाएगा।

बैंक डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने मामले में बंधन बैंक पहुंच कंपनी और जीतेंद्र कुमार राजीव और उससे जुड़े तमाम लोगों के बैंक डिटेल्स खंगालने में जुट गई है। हालांकि जीतेंद्र कुमार राजीव के बंधन बैंक स्थित खाते में मात्र 150 रुपए पाया गया है। पुलिस द्वारा कंपनी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है।

पटना से पहुंचे बैंक अधिकारी

गुरुवार को कंपनी के चेयरमैन के कारनामों को सुन बंधन बैंक के रिकवरी मैनेजर चंदन कुमार ने एसएचओ राजेश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 15 लाख का लोन लेकर 22 लाख में जीतेंद्र ने मार्च में महंगी और लग्जरी कार खरीदी थी। जिसका इएमआई भी नवंबर माह का बकाया है। इस दौरान जब सोशल मीडिया पर कंपनी के कारनामों की खबर सुनी तो गाड़ी की रिकवरी के लिए जमालपुर पहुंचा। हालांकि एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कंपनी को भी सील कर दिया गया है। अगर अब भी जीतेंद्र कुमार राजीव और उसके तमाम जालसाज सहयोगियों ने सरंडर नहीं किया तो उसके दोनों घरों को भी सील कर दिया जाएगा।

मोहल्ले में चर्चा का बना विषय

इधर, जीतेंद्र कुमार राजीव के नया टोला फुलका स्थित आवास पर लगातार पुलिस की आवाजाही देख मोहल्ले वालों के बीच भी तरह तरह की चर्चाएं की जा रही थी। मोहल्ले वालों ने कहा जीतेंद्र कुमार राजीव का पूरा परिवार फ्राड है। नौकरी के नाम पर ठगी करने में न सिर्फ उसके तीन भाई बल्कि तीनों भाईयों की पत्नियां भी शामिल थी। जो हाईप्रोफाइल वेश धारण कर नए नए लोगों को फंसाकर कंपनी तक पहुंचाती थी।

यह भी देखें :

निवेशकों के दबाव पर हुआ फरार

निवेशकों ने बताया कि निवेश के बाद तीन चार महीने तक तो सभी को Video देखने पर सैलरी के रूप में पैसा आता रहा था। परंतु जुलाई से ही सैलरी आना भी बंद हो गया जो कंपनी के कारगुजारियों की पोल को परत दर परत खोलने लगा। आखिरकार कंपनी अपना बोरीया बिस्तर समेट रफुचक्कर हो गई।

क्या कहते हैं SHO

जमालपुर एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि अरबों रुपए की ठगी मामले में फरार चल रहे कंपनी के बैंक खातों को फ्रीज कर उसके लग्जरी वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़े : सेविका हत्याकांड से उठा पर्दा, हत्यारा ललन उर्फ लालू गिरफ्तार

कुमार मिथुन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe