Thursday, August 28, 2025

Related Posts

प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी की झारखंड यात्रा: सुरक्षा और तैयारियों के बीच राजनीतिक सक्रियता

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची में रोड शो करेंगे। यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक आयोजित होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री गुमला और चंदनकियारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़ी तैयारियां की हैं और ऊंची इमारतों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 नवंबर से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे पहले दिन सिमडेगा और लोहरदगा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि अगले दिन 9 नवंबर को उनका कार्यक्रम बाघमारा और जमशेदपुर में होगा। राहुल गांधी की सभाओं की तैयारियों में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हुए हैं, जिससे यह दौरा राज्य की राजनीति में जोरदार हलचल का कारण बन रहा है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe