नई दिल्ली स्टेशन के भगदड़ हादसे पर सियासी बयानबाजी शुरू…

डिजिटल डेस्क : नई दिल्ली स्टेशन के भगदड़ हादसे पर सियासी बयानबाजी शुरू…। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार को रात को महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज को जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के दौरान यात्रियों में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत और 20 के घायल होने की दुखद घटना पर अब सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।

निशाने पर भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए है जिसकी केंद्र और यूपी में सरकार है जबकि दिल्ली में भी उसी की सरकार के ताजपोशी की तैयारी है।

नई दिल्ली स्टेशन हादसे को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़े करने के क्रम में सियासी दिग्गज जुबानी हमले में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है। इसमें कांग्रेस, राजद, आम आदमी पार्टी (AAP) समेत सभी प्रतिपक्षी पार्टियां शामिल हैं।

बिहार के राजद ने बोला तीखा हमला

राजद ने ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही राजद ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल भी उठाए हैं। राजद मुखिया और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि – ‘…फालतू का है कुंभ। इसका कोई मतलब नहीं है…।

…नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुखद घटना घटी है। हम मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। रेलवे की गलती है। रेलवे की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। यह रेलवे का फेल्योर है। …रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए’।

इसी क्रम में  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दुख जताया है। तेजस्वी यादव ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि – ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है।

…आमजनों और श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति ॐ।’

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद भी भीड़ का नजारा।
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद भी भीड़ का नजारा।

कांग्रेस, बसपा और AAP ने रेलवे को लिया निशाने पर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि – ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।

…शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है।

…प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।’

भगदड़ के दौरान ट्रेन में हर हाल में चढ़ने की आपाधापी की कहानी बयां करती तस्वीर।
भगदड़ के दौरान ट्रेन में हर हाल में चढ़ने की आपाधापी की कहानी बयां करती तस्वीर।

इस बीच नई दिल्ली स्टेशन हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि – ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है।

…नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।

…हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।’

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर बसपा प्रमुख मायावती ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि –  ‘प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण मची भगदड़ में काफी लोगों की हुई मौत और घायल होने की घटना अति-दुखद है। पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ितों की पूरी मदद भी करे।’

नई दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ हादसे के दौरान ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी का नजारा।
नई दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ हादसे के दौरान ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी का नजारा।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि – ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’

दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा कि ‘…जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। यह एक दुखद घटना है। हमारे दो विधायक यहां हैं।

…मैंने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि अगर किसी पीड़ित परिवार को किसी तरह की मदद की जरूरत है तो हमारे विधायकों को बताएं। 4-5 मरीजों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

…एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया था, और इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं। दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।’

नई दिल्ली स्टेशन के भगदड़ हादसे की भयावहता को बताती फुटओवर ब्रिज की यह तस्वीर।
नई दिल्ली स्टेशन के भगदड़ हादसे की भयावहता को बताती फुटओवर ब्रिज की यह तस्वीर।

राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृह मंत्री, रेल मंत्री और CM Yogi नई दिल्ली हादसे पर दुखी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि –‘ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’

हादसे की सूचना मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी भी दुखी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि – ‘स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी उन लोगों की सहायता कर रहे हैं जो भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि –‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।’

यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ भी नई दिल्ली में हुए भगदड़ की घटना से गहरे मर्माहत हैं। इस हादसे पर CM Yogi ने कहा कि – ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’

Video thumbnail
Jharkhand Board: Sanskrit विषय की परीक्षा संपन्न होने के बाद Students क्वेश्चन को लेकर क्या कहा...
10:57
Video thumbnail
रांची में रोजगार मेले का आयोजन, इन कंपनियों ने लिया भाग, 40 हजार से अधिक तक मिलेगी सैलरी @22SCOPE
05:21
Video thumbnail
#JPSC_CHAIRMAN_APPOINT_KARO के साथ X पर जयराम की पार्टी JLKM आंदोलन में कूदा @22SCOPE
04:07
Video thumbnail
Jharkhand Board: पेपर लीक की खबरों के बीच संपन्न हुई संस्कृत की परीक्षा, छात्रों ने क्या कहा, सुनिए
12:27
Video thumbnail
आम जनता के मुद्दों को सदन तक पहुंचाने को लेकर दिल्ली में AAP की बैठक, अरविंद केजरीवाल समेत...
05:31
Video thumbnail
कड़ी सुरक्षा के बीच JAC Sanskrit की परीक्षा आज, किस तरह से हो रहा एग्जाम का संचलन, देखिए @22SCOPE
14:56
Video thumbnail
Road Accident: Dhanbad में तेज रफ्तार का कहर, कुंभ स्नान के जा रहे परिवार हुए हा*द*से का शि*का*र
03:06
Video thumbnail
Cyber ​​Crime के खिलाफ Jamtara पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 को किया गिरफ्तार @22SCOPE |Jharkhand Crime |
03:10
Video thumbnail
Jharkhand Board: पेपर लीक की खबरों के बीच आज JAC संस्कृत की परीक्षा, अलर्ट मोड में JAC बोर्ड
04:41
Video thumbnail
Hazaribagh के SBMCH में कचरे का अंबार, मरीजों से लेकर कर्मियों को सता रहा महामारी का डर @22SCOPE
04:40