पटना : बिहार में बड़े आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद से पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो
Highlights
सुर्खियों में आ गए हैं. उनको लेकर सूबे में सियासी बवाल मचा हुआ है.
दरअसल एसएसपी ढिल्लो ने आरएसएस की तुलना कट्टरपंथी संगठन पीएफआई से कर दी थी,
जिसके बाद से बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पटना के कारगिल चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
और एसएसपी का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकरियों ने मांग की कि पटना के एसएसपी को बर्खास्त किया जाए.
एसएसपी का बयान राजनीतिक नहीं प्रशासनिक मामला- उपेंद्र कुशवाहा
इस मामले पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि
यह राजनीतिक मामला नहीं प्रशासनिक मामला है. हम किसी को सही या गलत नहीं कह सकते हैं. उनके सर्विस कोड में क्या सही क्या गलत यह जिनकी जवाबदेही है वे देखेंगे. सरकार सिस्टम से चलती है हर चीज पर ध्यान दिया जाता है. यदि कुछ गलत या सही होगा तो ऑथोरिटी देखेगी.
अधिकारी देखेंगे एसएसपी का मामला- जदयू
बीजेपी द्वारा पटना एसएसपी पर कार्रवाई पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एसएसपी की गलती है या नहीं ये प्रशासनिक मामला है. सर्विस कोड के आधार पर उनके अधिकारी तय करेंगे गलत है या सही है. सजा मिलनी चाहिए या नहीं या माफी मिलेगी सब संबंधित अधिकारी देखेंगे.
2009 बैच के IPS हैं मानवजीत सिंह ढिल्लो
बता दें कि पटना से पहले मानवजीत सिंह ढिल्लो तब चर्चाओं में थे जब उन्होंने वैशाली में एसपी रहते हुए लापरवाही बरतने वाले 3 डीएसपी समेत 66 पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज की थी. पंजाब के रहने वाले मानवजीत सिंह ढिल्लो 2009 के बिहार कैडर के आईपीएस हैं. पटना के एसएसपी बनने से पहले वो समस्तीपुर के एसपी थे. उससे पहले उनकी तैनाती मुंगेर में बतौर एसपी थी. साल 2020 में मुंगेर में मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के एसपी की तौर पर तैनात किया था. मुंगेर से पहले वो पटना में पुलिस अधीक्षक (विशेष कार्य बल) के पद पर तैनात थे.
बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं SSP की पत्नी हरप्रीत कौर
उनकी पत्नी हरप्रीत कौर भी बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. दोनों ही बेहद सख्य मिजाज के अफसर माने जाते हैं. मुजफ्फरपुर की एसएसपी रहते हुए बालिका गृह कांड से हरप्रीत कौर चर्चा में आई थीं. ये मामले काफी सुर्खियों में रहा था और कई बड़े खुलासे हुए थे.
रिपोर्ट : प्रणव राज