PATNA: बिहार सरकार के चॉपर खरीदने के प्रस्ताव के कैबिनेट
से पास होने के बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने
सरकार द्वारा चॉपर खरीदने का बीजेपी ने विरोध किया है.
बीजेपी ने सीएम नीतीश के इस फैसले को
तेजस्वी यादव के दबाव में लिया गया फैसला बताया है.
तेजस्वी यादव के दबाव में नीतीश खरीद रहे हैं चॉपरः सुशील मोदी
पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार के चॉपर खरीदने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर फिजूलखर्च का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि यह फैसला नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के दबाव में लिया है. अभी चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में चॉपर का उपयोग तेजस्वी यादव करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में भाड़े पर या लीज पर हेलीकॉप्टर लिया जाता था जिससे मेंटेनेंस का खर्च कंपनी को उठाना पड़ता था. अब जब सरकार चॉपर खरीदेगी तो मेंटेंनेंस का खर्च भी सरकार को ही उठाना पड़ेगा.
कैबिनेट ने मंगलवार को किया था चॉपर खरीदने का प्रस्ताव पारित
कैबिनेट ने 8 प्लस वन का चॉपर खरीदने का फैसला लिया है. कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है. लंबी दूरी के उड़ान भरने वाले प्लेन की भी खरीदारी होगी . आपदा, प्रशासनिक कार्य, लॉ एंड ऑर्डर में काम आएगा. इसके लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. फिलहाल भाड़े के चॉपर से सीएम और डिप्टी सीएम घूम रहे थे.
2023 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो उनको जेट प्लेन से घूमना होगा: सुशील मोदी
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह प्रस्ताव ठीक नहीं है
उन्होंने कहा कि 2023 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे
तो उनको जेट प्लेन से घूमना होगा. बिहार में तो हेलीकॉप्टर
ही लेकर जा सकते हैं. जेट प्लेन बाहर के राज्यों में जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दो-दो तीन-तीन हेलीकॉप्टर लेकर किराए पर ही चुनाव प्रचार करते थे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि नीतीश कुमार 2024 में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएं तो जेट प्लेन से जाएंगे जो विपक्ष मरे घोड़े के समान है विपक्षी एकता को एकजुट जो नरेंद्र मोदी के के खिलाफ चुनाव लड़ने में एकजुट करने की कोशिश करेंगे.
विजय चौधरी ने सुशिल मोदी के बयान पर किया पलटवार
मंत्री विजय चौधरी ने हेलीकॉप्टर और जेट प्लेन की खरीदारी पर सुशील मोदी के सवालों पर कहा कि उनकी मानसिकता को समझिए. जब वह उपमुख्यमंत्री थे तो उस समय इसकी आवश्यकता वह भी महसूस कर रहे थे. आज जब बिहार में हेलीकॉप्टर खरीदा जा रहा है तो उन्हें ये दबाव लग रहा है. विजय चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी को तो प्रसन्न होना चाहिए.