पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए। इसको लेकर बिहार में राजनीतिक तेज हो गई है। एक तरफ केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए बिहार के विकास के लिए अतुलनीय कार्यों और विकास के कार्यों को लेकर भारत रत्न दिए जाने की मांग कर दी। जिसके बाद विपक्ष भी जमकर जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही है।
Highlights
मुख्यमंत्री अभी जीवित हैं और काम कर रहे हैं – जीतनराम मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग जीतनराम मांझी ने क्या कर दी जिसके बाद से बिहार की राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अभी जीवित हैं और काम कर रहे हैं। बात सही है कि अनेक बाधाओं के साथ दृढ़ प्रतीक होकर के काम कर रहे हैं। साथ ही साथ बिहार के विकास के लिए भी उन्होंने एक नया आयाम जोड़ा है। चाहे बिहार में बिजली की बात हो या फिर सड़क के जाल बिछाने की बात कहिए या फिर नारी उत्थान की बात कह लीजिए या फिर शिक्षा के विकास की बात कहिए। सभी दृष्टिकोण से बिहार को आगे बढ़ने का काम किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अनेकों मुख्यमंत्री होते हैं, मंत्री होते हैं उन पर वित्तीय अनियमित का आरोप लगता है।
हमारे मुख्यमंत्री पर आज तक किसी भी तरह का कोई आप नहीं लगा है और ना कोई लगा सकता है इस दृष्टिकोण को देखते हुए। बहुत सी ऐसी पार्टियों हैं जो अपने परिजनों को आगे बढ़ने का काम करती हैं। ऐसे में उन्होंने साफतौर पर कहा है कि हमारा परिवार तो बिहार है इस भावना को लेकर चलने वाले नीतीश कुमार को भी भारत रत्न हो या उसके समक्ष जो भी पुरस्कार हो उससे उन्हें सम्मानित करना चाहिए।
नीतीश कुमार बिहार के बदलाव के जननायक हैं – दानिश इकबाल
वहीं जीतनराम मांझी के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न जीत दिए जाने की मांग के बाद बिहार एनडीए के तमाम घटक दलो ने सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के बदलाव के जननायक हैं। नीतीश कुमार की ईमानदार छवि एक गंभीर राजनेता और जिस तरह से बिहार के अंदर सुशासन व्यवस्था को स्थापित किया है। निश्चित तौर पर वह भारत रत्न के हकदार हैं। समय आने पर मुझे लगता है कि भारत रत्न जैसी गरिमामय सम्मान जो है वह उन्हें दिया जाएगा।
नीतीश कुमार को भारत रत्न की मांग बिल्कुल जायज है – ललन सिंह
दूसरी तरफ जदयू ने भी जीतनराम मांझी के नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने के मांग का स्वागत किया है। वहीं केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री ललन सिंह ने भी जीतनराम मांझी के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि इसमें गलत बात क्या है।
सीएम का व्यक्तितव इतना भारी है कि पुरस्कार उनके पीछे दौड़ता है – नीरज कुमार
साथ ही साथ जदयू एमएलसी सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व को देखते हुए मांग करने का अधिकार है। नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना भारी है कि पुरस्कार उनके पीछे दौड़ता है। ग्लोबल थिंकर की उपाधि मिली है। संयुक्त राष्ट्र संघ के राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में क्लाइमेट लीडर नीतीश कुमार को कहा तो नीतीश कुमार के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंतव्य है कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नांडीज के बाद देश के अंदर कोई परिवारवादी राजनीति के खिलाफ समाजवादी मूल्य की राजनीति यदि कोई क्या है तो वह है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री का व्यक्तित्व बोलता है और पुरस्कार उनके पीछे दौड़ता है।
यह भी देखें :
अपनी राजनीति चमका रहे हैं जीतनराम मांझी – एज्या यादव
जीतनराम मांझी के बयान जिसमें यह कहा गया कि नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उस पर राजद के विधायिका एज्या यादव ने तीखा हमला करते हुए कहा कि जीतनराम मांझी नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग नहीं कर रहे बल्कि अपनी राजनीति चमका रहे हैं। नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी और रविशंकर प्रसाद सभी एक ही यूनिवर्सिटी के प्रोडक्ट हैं और गुरु तो लालू प्रसाद यादव हैं। इसलिए अगर मांझी को भारत रत्न मांगना है को लालू प्रसाद यादव के लिए मांगे।
बार-बार कुर्सी बदलने के कारण उनका भारत रत्न दिया जाना चाहिए – राजेश राठौर
वहीं कांग्रेस ने जीतनराम मांझी के मांग का समर्थन करते हुए कहा कि विभिन्न राजनीति करने के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बार-बार कुर्सी बदलने के कारण उनका भारत रत्न दिया जाना चाहिए। पलटू राम के रूप में उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। बिहार के विनाश पुरुष के नाम से विख्यात नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए। नीतीश कुमार को भारत रत्न इसलिए भी मिलना चाहिए भारत के वह ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिनका विश्वास समय आने पर गोडसे में भी है और समय आने पर गांधी में भी है। गोलवलकर में भी है और अंबेडकर में भी है। ऐसे व्यक्ति को पलटू राम के रूप में भारत रत्न ना मिले तो फिर किसे मिले।
अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। इसके बाद क्या सही में केंद्र सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देती है या फिर कोई अन्य सम्मान से सम्मानित करती है।
यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा- 20 साल शासन करके जिला का दौरा कर रहे हैं नीतीश कुमार
महीप राज की रिपोर्ट