पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में महज छह महीनों का समय शेष है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस चुकी है। एक तरफ विपक्षी पार्टियों जहां सरकार को अपराध शिक्षा बेरोजगारी के मुद्दे पर घेर रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने चुनाव को लेकर अपना कैंपिंग सॉन्ग सोशल नेटवर्किंग साइट पर लॉन्च किया है। इसका थीम चमकी बिहार गमके बिहार, अमृत काल में डैम के बिहार है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक साथ दिखाया जा रहा है। बिहार में लगातार डेवलपमेंट या विकास के जो कार्य हो रहे हैं उसे मुख्य तौर पर दर्शाया गया है। जिसके बाद जमकर राजनीति भी हो रही है। एक तरफ सत्ता पक्ष में बैठी एनडीए के घटक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) चुनावी थीम सॉन्ग को बिल्कुल सही ठहरा रहे हैं। दूसरी तरफ विपक्ष लगातार हो रही अपराधी घटनाओं बेरोजगारी पर सरकार को घेर रही है और कह रही है इसका भी हालत वही होगा जो राइजिंग इंडिया की हालत हुई थी।
Highlights
पिछले समय में इन लोगों ने शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था – कांग्रेस विधान पार्षद समीर सिंह
विपक्ष में बैठी महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने बीजेपी के इस चुनावी थीम सॉन्ग को सिर्फ और सिर्फ दिखावे की राजनीति बताई। कांग्रेस विधान पार्षद समीर सिंह ने साफतौर पर कहा कि पिछले समय में इन लोगों ने शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था। उस नारे का क्या हुआ वह नारा बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। वहीं दूसरी तरफ बिहार की जनता साफतौर पर देख रही है कि किस तरह से यहां अपराधिक घटनाएं हो रही हैं और माता बहने असुरक्षित हैं इसको लेकर हाहाकार मचा हुआ है। नौकरी की तलाश में नौजवान लगातार पलायन कर रहे हैं और बिहार में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं।
हम चमकते बिहार दमकते बिहार वाले लोग हैं – BJP MLA संजय सिंह
एनडीए के घटक दल भाजपा के विधायक संजय सिंह ने कहा कि हम चमकते बिहार दमकते बिहार वाले लोग हैं। उनका राज तो जंगलराज हुआ करता था और अब वह नहीं है। आज हमारा सॉन्ग चमकता बिहार और दमक बिहार का है तो इसमें गलत क्या है। बिहार में आप खुद ही देख लीजिए कि किस तरह से सड़कों का जाल बिछ रहा है किस तरह से फोरलेन और सिक्स लेन सड़के बना रही हैं। कैसे पुल बना रहे हैं और कैसे विद्यालय बन रहे हैं। मरीजों के लिए किस तरह से अस्पताल बना रहे हैं यह वाकई में चमकता बिहार और दमक बिहार ही है।
JDU MLA डॉ. संजीव ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा और चुनावी सॉन्ग को सही ठहराया
जब एनडीए के चुनावी कैंपेनिंग सॉन्ग की बात आए और विपक्ष द्वारा लगातार हमला किया जा रहा हो तो ऐसे में एनडीए की दूसरी घटक दल जदयू कैसे पीछे रह सकती थी। जनता दल यूनाइटेड के परवता विधायक डॉ. संजीव ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा और चुनावी सॉन्ग को सही ठहराया। डॉ. संजीव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो विकास किया है, उस चुनावी कैंपेनिंग सॉन्ग में उसकी झलक दिखाई गई है। यह बहुत अच्छा है और सक्सेसफुल रहेगी। बिहार में जो उद्योग लगे हैं जो टूरिस्ट प्लेस है जैसे राजगीर बोधगया और नालंदा है। उन्हीं सब चीजों को दिखाया गया है। जहां तक अपराध की बात विपक्ष कर रहा है तो ऐसे में सरकार की तरफ से सख्त आदेश दे दिए गए हैं। जो भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिर्फ वीडियो पर ही चमकेगी बिहार या फिर जमीनी हकीकत कुछ और – RJD MLA मुकेश रोशन
जब कांग्रेस एनडीए के चुनावी कैंपेनिंग सॉन्ग पर अटैक कर रही हो तो महागठबंधन दल के बड़ी पार्टी राजद भी कहां पीछे रहने वाली थी। राजद विधायक मुकेश रोशन ने एनडीए के चुनावी कैंपेनिंग सॉन्ग पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ वीडियो पर ही चमकेगी बिहार या फिर जमीनी हकीकत कुछ और है। बिहार में आए दिन लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं। लगातार भ्रष्टाचार और अफसर शाही अपने चरम पर है। बिहार के लोगों को ना तो नौकरी मिल रही है और ना ही रोजगार मिल रहा है।
यह भी देखें :
BJP की इस कैंपेनिंग सॉन्ग ने कहीं से भी हकीकत नहीं है – AIMIM MLA डॉ. अख्तरुल इमान
वहीं विपक्ष में बैठे एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक डॉक्टर अख्तरुल इमान ने कहा कि बीजेपी की इस कैंपेनिंग सॉन्ग ने कहीं से भी हकीकत नहीं है, बिहार बिल्कुल भी नहीं चमका। हां बीजेपी के लोग सत्ता में जाकर चमक गए जिस तरह से बीजेपी के लोग चमके हैं। बीजेपी के बच्चों के और अपनी चमक से बिहार की जनता के आंखों में धूल झोंक कर उन्हें धोखा दे रहे हैं। पलायन रुका नहीं, किसानों को फसलों की कीमत मिली नहीं, बच्चों को ना तो आज किताबें ही मिल पा रही है और ना ही स्कूल की हालत अच्छी बन पा रही है। बीमार मरीजों को बिहार से इलाज के लिए बाहर पलायन करना पड़ रहा है। बेरोजगारों को भी रोजगार के लिए बिहार से बाहर पलायन करना पड़ रहा है। ऐसे में एनडीए की तरफ से जारी किया गया। काम कैंपेनिंग सॉन्ग चमकता बिहार दमकता बिहार सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा है और बिहार की जनता को धोखा देने वाला स्लोगन है।
अब ऐसे में देखना होगा कि अक्टूबर नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में क्या वाकई में एनडीए की तरफ से जारी किए गए चुनावी कैंपेनिंग सॉन्ग चमकता बिहार और दमक बिहार वाकई में असर दिखाता है। फिर जिस तरह से विपक्ष लगातार पलटवार करते हुए इसे झूठ और फरेब का पुलिंदा ठहरने में लगी हुई है। उन्हीं की बात सही साबित होती है।
यह भी पढ़े : बिहार प्रदेश अध्यक्ष बदलते ही एक्टिव मोड में कांग्रेस…
महीप राज की रिपोर्ट