पोलिंग डे पेड हॉलीडे घोषित…….

पोलिंग डे पेड हॉलीडे घोषित.......

रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है, इस दिन को मतदाता महोत्सव के रूप में मनाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रह है।

मतदाताओं को जागरूक करने और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मतदान दिवस पर पेड हॉलीडे घोषित किया गया है।

यानी सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में अवकाश रहेगा, लेकिन कर्मचारियों को उस दिन का वेतन भी मिलेगा। पोलिंग डे पर अवकाश नहीं देने वाले संस्थान पर कार्रवाई होगी।

मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है।

घोषित अवकाश होने का फायदा उठाकर लोग घर से नहीं निकलते हैं। लोकतंत्र में जनता शक्तिशाली है। इसलिए सभी मतदाताओं का वोट देना जरूरी है।  ऐसे में जिले के सभी संस्थान अपने कर्मचारियों को मतदान जरूर करने के लिए प्रेरित करें।
मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि सभी संस्थानों को अपने कर्मचारियों और 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले उनके परिजनों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जोर देना होगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं के बीच पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। मौके पर इलेक्शन मस्कट आई-भाई की लॉन्चिंग भी की गई।

Share with family and friends: