Dhanbad : मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना…

22Scope News

Dhanbad : धनबाद जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न कराने को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। शुक्रवार को अहले सुबह से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की डिस्पैच शुरू हुई।

धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा की मौजूदगी में मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी के साथ रवाना किया गया। धनबाद जिले में कुल तीन डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जिसमें निरसा पॉलिटेक्निक, धनबाद पॉलिटेक्निक और बाजार समिति शामिल है।

अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं

उपायुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से डिस्पैच का कार्य चल रहा है सभी पोलिंग पार्टी के सदस्य समय पर पहुंच चुके हैं और अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।

22Scope News

ये भी पढ़ें- Zomato के डिलीवरी बॉय और कस्टमर के बीच जमकर मारपीट, मामला पहुंचा थाने, आगे जो हुआ… 

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर मतदान शाम के 5:00 बजे तक चलेगी। उन्होंने अपील किया कि जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ताकि लोकतंत्र के पर्व को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।

Share with family and friends: