Gopalganj-विशंभरपुर थाना क्षेत्र में सिपाया पॉलिटेक्निक, कॉलेज के एक छात्र का शव एक निजी लॉज में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया है. मृतक निर्भय सिंह कुशवाहा मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्रेम प्रसंग हो सकती है आत्महत्या की वजह- स्थानीय पुलिस
विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंन्द्र कुमार ने कहा है कि बहुत संभव है कि यह आत्महत्या प्रेम प्रसंग में किया गया हो. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. छात्र के कमरे की भी जांच की जा रही है. उससे भी कोई सुराग मिल सकता है. जबकि छात्र के पिता का कहना है कि सीनियर छात्रों के रैगिंग से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.
रिपोर्ट- शक्ति