ईडी की छापेमारी के बीच पूजा सिंघल की बेटी ने फहराया परचम, 12वीं की परीक्षा में हासिल किये 97 फीसदी अंक

Ranchi-झारखंड सरकार की खनन सचिव रही निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की बेटी आयुषी पुरवार ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. अपनी मां को कारावास में रहने के बावजूद आयुषी पुरवार ने हार नहीं मानी, विषम परिस्थितियों का बहादूरी से सामना किया, संयम नहीं खोयी, आखिरकार अपने मेहनत के बूते अपने सपने को साकार कर दिखाया.

आपको बता दें कि आयुषी पुरवार की मां पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 11 मई को गिरफ्तार कर बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार, रांची भेज दिया था. उस मामले में अब तक पूजा सिंघल की जमानत नहीं हुई है. बड़ी बात यह भी है कि जिस दिन आयुषी को अपने पहले पेपर की परीक्षा देनी थी, उस दिन ही सुबह छह बजे ईडी की छापेमारी हुई थी. उसके बाद तो छापेमारी और पूछताछ करने का सिलसिला शुरु हो गया. बावजूद इसके आयुषी ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल  की.

आयुषी की सफलता उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक सबक है, जिनके द्वारा अपनी असफलता के लिए कई कहानियों को गढ़ा जाता है, असफलता की वजहें बतलायी जाती है, लेकिन मूल बात है आपका अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण, यदि आयुषी ने भी अपना हिम्मत खो दिया होता, तब सफलता उसके कदमों को चुम नहीं रहा होता.

रिपोर्ट- मदन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *