बिहार में पोस्टल वार की राजनीति शुरू, PM को मिला करारा जवाब

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों पहले संसद भवन में विपक्ष पर वंशवाद का आरोप लगाया था। साथ ही साथ कहा था कि विपक्ष में जितने भी नेता हैं सब परिवारवाद हैं। वहीं इसका पलटवार करते हुए बिहार सरकार की तरफ से राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है। जिसमें बीजेपी के उन नेताओं का तस्वीर दर्शाया गया है जिनके बेटे अभी केंद्र में मंत्री हैं या भाजपा के नेता हो उनकी तस्वीर को दर्शाया गया है।

बता दें कि 2024 का लोकसभा चुनाव में अभी समय है। लेकिन उससे पहले ही बिहार में पोस्टल वार की राजनीति शुरू हो गई है। बता दें कि बिहार के सीपी ठाकुर जो राज्यसभा सांसद हैं उनके बेटे विवेक ठाकुर का भी पोस्टर में नाम लिखा हुआ है। वीरचंद पटेल स्थित राजद-जदयू कार्यालय के बीच एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है। जिसमें बीजेपी के उन बड़े नेताओं का तस्वीर लगाई गई है। जिनके परिवार राजनीतिक में सक्रिय हैं। बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी का तस्वीर दर्शाया गया है जो शकुनी चौधरी के बेटे हैं।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: