नशा मुक्ति दिवस पर निकली गई प्रभात फेरी

नशा मुक्ति दिवस पर निकली गई प्रभात फेरी

मुजफ्फरपुर : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज आमजन के बीच जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर से खुदीराम बोस पार्क तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका अपर समाहर्ता संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रभात फेरी में काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग से जुड़े कर्मी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता संजीव कुमार और उत्पाद एवं मद्य निषेध के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार के द्वारा बेहतर समाज का निर्माण हो उसको ध्यान में रखते हुए लगातार नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : नशा मुक्ति दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

यह भी देखें :

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: