अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां बरामद, गिरोह का सरगना धराया

बरामद मूर्तियों में राम जानकी, राधा-कृष्ण, रिद्धि-सिद्धी और हनुमान की मूर्तियां शामिल

आरा : आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर के समीप भोजपुर पुलिस ने एक कार की डिक्की से अष्टधातु की सात मूर्तियां बरामद की है. मूर्तियों के साथ चोर गिरोह का सरगना भी पकड़ा गया है. भगवान की मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. भोजपुर पुलिस ने अंतरजिला मूर्ति चोर गिरोह का राजफाश किया है. पुलिस ने एक कार से चोरी की गई सात बेशकीमती मूर्तियों को न सिर्फ बरामद किया है, बल्कि गैंग के एक सरगना को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

chor1 22Scope News

अष्टधातु राम जानकी की मूर्ति बरामद

बरामद मूर्तियों में बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच ठाकुरबाड़ी से चोरी गई राम जानकी की मूर्ति भी शामिल है. पुलिस को यह बड़ी सफलता आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर के समीप से हाथ लगी है. पकड़ा गया सरगना उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है.

chor12 22Scope News

करोड़ों की है मूर्तियां

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश में पुलिस की टीम पकड़े गए सदस्य से पूछताछ कर गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. बरामद सभी मूर्तियां अष्टधातु की बताई जा रही है. इनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. पकड़े गए सरगना के पास से एक देसी पिस्तौल और गोली भी मिला है. एसपी प्रमोद कुमार शाम साढ़े चार बजे प्रेस वार्ता में विस्तृत खुलासा करेंगे.

बक्सर से अष्टधातु मूर्तियां चुराकर छपरा की ओर भाग रहे थे चोर

अबतक मिली जानकारी के अनुसार, अंतरजिला मूर्ति चोर गिरोह के पांच सदस्य बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच स्थित मठ से शनिवार की रात अष्टधातु से बनी राम जानकी समेत कुल सात मूर्तियों को चुराकर कार से छपरा की ओर भाग रहे थे. इस दौरान कोईलवर पुलिस ने आरा-छपरा फोरलेन पर ठीक कोईलवर स्थित एक होटल के समीप कार समेत अन्य संदिग्ध को धर दबोचा. कार सवार चार शातिर भागने में सफल हो गए. एक को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्तौल और गोली मिला है.

रिपोर्ट: नेहा गुप्ता

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img