पटना: भाजपा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है। अभियान को लेकर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन में अनियमितता और ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ने लगा है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत हमने की है और आगामी एक जुलाई से बिहार में वन महोत्सव की शुरुआत करेंगे। हम पौधरोपण के लिए राज्य के किसान, जीविकाकर्मियों की मदद ले रहे हैं साथ ही हम बिहार के सभी लोगों से अपील करते हैं कि एक पेड़ अवश्य लगाएं।
उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार के कई जिले हैं जो पहाड़ों से घिरे हैं, और पहाड़ों पर भी पेड़ लगाने की आवश्यकता है। इसके लिए हम सीड बॉल को ड्रोन और हेलीकाप्टर के माध्यम से पहाड़ों पर गिराएंगे ताकि वहां हरा भरा हो सके और गर्मी कम हो सके। हमने तय किया है कि राज्य की सड़कों के किनारे भी पौधरोपण करें। हमने बिहार में मानसून के प्रवेश के साथ ही अगले दो महीने में चार करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- Teachers भर्ती परीक्षा के पहले दो चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर गुरु रहमान मिले सीएम से
https://youtube.com/22scope एक पेड़ मां के नाम एक पेड़ मां के नाम
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights




































