डिजिटल डेस्क : खिचड़ी मेले से गोरखपुर के विकास की ब्रांडिंग करने की तैयारी। मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक चलने वाले खिचड़ी मेले को गोरखपुर के विकास की ब्रांडिंग करने की तैयारी है। इसे लेकर खुद यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ खासे संजीदा हैं।
गोरखपुर की प्रदेश, देश और दुनिया में नए-नए विकास कार्य के लिहाज से ब्रांडिंग को लेकर CM Yogi ने अपने हालिया दौरे पर शासन और प्रशासन अधिकारियों को जरूरी टिप्स दिए और टॉस्क भी दिया है। CM Yogi आदित्यनाथ जी ने कहा कि यहां के खिचड़ी मेले को गोरखपुर के विकास की ब्रांडिंग का महत्वपूर्ण अवसर बनाया जाये।
गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारी दो दिनों में पूरा करने का निर्देश
इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शासन और प्रशासन के अधिकारियों एवं स्टाफ को निर्देश दिया कि गोरखपुर में खिचड़ी से जुड़ी सभी तैयारियां अगले दो दिनों में पूरी कर ली जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने बाकायदा टाइमलाइन भी तय कर दिया।
CM Yogi ने कहा कि – ‘प्रशासन का यह प्रयास होना चाहिए कि मेले में जो भी श्रद्धालु आएं, वह गोरखपुर की अविस्मरणीय और सकारात्मक छवि लेकर जाएं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत को लेकर जिन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है, वह अपनी सभी तैयारियां प्रत्येक दशा में 25 दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण कर लें’।
गोरखपुर के पारम्परिक खिचड़ी मेले की तैयारियों की CM Yogi ने खुद ली समीक्षा बैठक
खिचड़ी मेले से गोरखपुर की ब्रांडिंग को लेकर CM Yogi आदित्यनाथ निजी तौर पर कितने संजीदा है, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने अपने हालिया गोरखपुर दौरे पर बाकायदा इस संबंधी शासन और प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
यही नहीं, CM Yogi ने गोरखपुर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक खिचड़ी मेले की तैयारियों की बिंदुवार अपडेट लेने के साथ ही जरूरी निर्देश भी बैठक में दिए। विभिन्न विभागों द्वारा गोरखपुर के खिचड़ी मेले के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की CM Yogi ने मुकम्मल जानकारी ली एवं नजर में आईं कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश भी संबंधितों को दिए।
CM Yogi ने कहा – खिचड़ी मेले में दिखनी चाहिए गोरखपुर में बेहतर बदलाव वाली ब्रांडिग…
इसी क्रम में अधिकारियों एवं सभी संबंधितों को CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘गोरखपुर में लगने वाले खिचड़ी मेले से न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, नेपाल तथा देश के विभिन्न प्रान्तों के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। इसके दृष्टिगत मेले में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
…गोरखपुर में आए सकारात्मक बदलाव की ब्रांडिंग खिचड़ी मेले में भी दिखे। मेले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन के अलावा श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए सुदृढ़ सड़कों, शौचालय, साफ-सफाई, अलाव आदि की भी व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाये’।