जामताड़ा: साइबर अपराध के खिलाफ जामताड़ा पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। डीएसपी अशोक कुमार राम के मुताबिक ऐसे साइबर अपराधी जो जेल से छूटने के बाद अपराध को अंजाम दे रहे हैं, उनके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट यानी सीसीए लगाने की तैयारी हो रही है।
जिले के 100 अपराधी रडार पर हैं। अब तक चार पर सीसीए एक्ट लगाया जा चुका है। वैसे अपराधी जिन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है, उनमें 22 को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा गया है।
बीते दिनों पकड़े गए साइबर अपराधियों में नरेश मंडल, राजीव नाग और मनोज डे का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। जिनके खिलाफ साइबर थाना में कई मामले दर्ज हैं।
वे गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुके हैं। लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध को अंजाम देने में जुट गए थे। ऐसे अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। ऐसे कई साइबर अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है।