भागलपुर: वर्ष 2020 और 2021 के दौरान पूरी दुनिया में भीषण महामारी फैलानी वाली कोरोना ने एक बार फिर से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना के मामले बिहार में भी सामने आने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी तैयारियां मुकम्मल कर रही हैं। इसी कड़ी में भागलपुर सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में प्रयाप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करना था।
इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट के संचालन, आपूर्ति और गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन निर्माण की क्षमता वाले इस प्लांट को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। इस दौरान सदर अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमलोगों के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता हो यह सुनिश्चित कर ली गई है।
यह भी पढ़ें – CM नीतीश के गढ़ में गरजेंगे राहुल, 5 महीने में 5वीं बार आ रहे हैं बिहार…
उन्होंने आम लोगों से भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बचाव के उपाय करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ मेडिकल व्यवस्थाओं से कोरोना को मात नहीं दिया जा सकता है। जरूरी है लोग अभी से जागरूक हों और मास्क पहनने के साथ ही अभी से भीड़भाड़ से बचें और हाथों की नियमित सफाई करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के माई बहिन मान योजना को लेकर घर घर जा कर संवाद कर रहे कार्यकर्त्ता, गया जिलाध्यक्ष ने कहा…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट